सांवरलाल सहित 13 अभ्यर्थियों ने 18 नामांकन दाखिल किए

अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 26 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए

सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट

अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए बुधवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिले के अंतिम दिन 13 अभ्यर्थियों ने 18 नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा के समक्ष प्रस्तुत किए। अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 26 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि आज बुधवार को 13 अभ्यर्थियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किए है जिनमें अजय सोमानी ने आम आदमी पार्टी से दो नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि अनिता जैन, भंवरलाल, डॉ सुनिता, सांवर लाल पुत्र श्री गंगाराम, श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं कृष्ण कुमार दाधीच ने निर्दलीय के रूप में एक-एक नामांकन पत्र, जगदीश सिंह रावत ने निर्दलीय के रूप में दो नामांकन पत्र, मदीना बानो ने नेशनल फ्यूचर पार्टी से एक नामांकन पत्र, मुकुल ने अखिल भारत हिन्दू महासभा से एक नामांकन पत्र, रामलाल ने अखिल भारतीय आमजन पार्टी से एक नामांकन पत्र, सांवरलाल पुत्र मोहन लाल ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से एक नामांकन पत्र, सांवरलाल पुत्र स्व. बालूराम ने भारतीय जनता पार्टी से चार नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज अंतिम दिन तक 17 अभ्यर्थियों ने 26 नामांकन भरे जिनमें अजय सोमानी ने आम आदमी पार्टी से दो, अनिता जैन, भंवरलाल, डॉ सुनिता, नारायण दास सिंधी, सांवर लाल पुत्र श्री गंगाराम, श्री सुरेन्द्र कुमार जैन ने निर्दलीय के रूप में एक-एक एवं जगदीश सिंह रावत एवं कृष्ण कुमार दाधीच ने निर्दलीय के रूप में दो-दो, जगदीश बैरवा ने बहुजन समाज पार्टी से एक, मदीना बानो ने नेशनल फ्यूचर पार्टी से एक, मुकुल ने अखिल भारत हिन्दू महासभा से एक, रामलाल ने अखिल भारतीय आमजन पार्टी से एक, रमा पायलट ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से दो, सचिन पायलट ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तीन, सांवरलाल पुत्र मोहन लाल ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से एक तथा सांवरलाल पुत्र स्व. बालूराम ने भारतीय जनता पार्टी से चार नामांकन पत्र दाखिल किए है।

नामांकन पत्रों की जांच कल
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्रों की कल गुरूवार को जांच की जाएगी तथा अभ्यर्थी 29 मार्च को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी
अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के 17 अप्रेल को होने वाले चुनाव सम्पन्न कराने हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आज दूसरे दिन भी राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज दिया गया।
निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित प्रशिक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक श्री भरत शर्मा व राजस्थान लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ ने मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान दल अधिकारियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची, चुनाव आयोग के नियमों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
अजमेर विद्युत वितरण निगम की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी, स्थानी निकाय विभाग के उप निदेशक श्रीमती सीमा शर्मा तथा जिला परिषद के मुख्य लेखाधिकारी श्री खीडिया ने डाक मतपत्र, लेखा संबंधी प्रशिक्षण दिया।
अजमेर विद्युत वितरण निगम की सचिव एवं डाक मतपत्र व ईडीसी प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि चुनाव में लगाए गए कार्मिकों को डाक मतपत्र व ईडीसी जारी करने के लिए प्रपत्र-12 एवं प्रपत्र-12क के नियुक्ति आदेशों के साथ भिजवा दिए गए हैं जिन्हें प्राप्त करने की व्यवस्था आज से प्रारम्भ हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षण स्थल पर की गई है। पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी 28 मार्च तक प्रशिक्षण स्थल पर प्रपत्र जमा कराएंगे तथा द्वितीय व तृतीय मतदान दल अधिकारी अपना प्रपत्र फोटो पहचान पत्र के साथ संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को जमा करा सकते हैं।

निजी वाहनों के किराएं के भुगतान हेतु बैठक कल
अजमेर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कल 27 मार्च को दोपहर 2 बजे उनके कक्ष में निजी वाहनों केे किराए की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से कराने के संबंध में बैठक आयोजित की गई है।

error: Content is protected !!