विद्युत बिलों की बकाया राशि वसूली हेतु अभियान ज़ारी

beawar samacharब्यावर। विद्युत निगम के सीएसडी-द्वितीय ब्यावर कार्यालय केे कनिष्ठ अभियन्ता कैलाशचन्द जैन एवं गिरीराज भाद्रवा अपने दल सहित क्षेत्राधीन उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों व संस्थाओं पर पहुंच कर उनसे विद्युत बिलों की बकाया राशि जमा कराने हेतु सुझाव दिया जा रहा है। बकाया राशि वसूली के सघन कार्यक्रम के तहत सहा0अभियन्ता ( सीएसडी-द्वितीय) के0सी0मीणा के नेतृत्व में कार्यालय अधीक्षक एवं बकाया राशि वसूली प्रभारी जे0के0चारण की देखरेख में कनिष्ठ अभियन्ताओं सहित 10 दल द्वारा बकाया राशि वसूली कार्य को अंज़ाम दिया जा रहा है। सहा0अभियंता के0सी0 मीणा ने उक्त जानकारी दी।
सहा0अभियन्ता के0सी0 मीणा के अनुसार बकाया राशि वसूली अभियान के अन्तर्गत दोषी उपभोक्ताओंको नॉटिस ज़ारी किये जा रहे हैं, नियत तिथि बीतने के पश्चात् विद्युत संबंध विच्छेद किये जारहे हैं तथा मीटर एवं सर्विस लाईन उतारी जा रही है।एक मामलें में बकाया विद्युत राशि वसूली हेतु लगे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं राजकाज में बाधा पहुंचाने पर संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा ब्यावरसिटी थाना में रपट दर्ज़ करवाई गई है। विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधार्थ कार्यालय समय में भी बकाया राशि जमा करने की व्यवस्था की गई है। उक्त व्यवस्था अवकाश दिवसों में भी 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

error: Content is protected !!