अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 1683260 मतदाता

parliament election 2014-1अजमेर। आगामी 17 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में करीब 16 लाख 83 हजार 260 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार अजमेर संसदीय क्षेत्र के दूदू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 144, किशनगढ़ में 2 लाख 39 हजार 933, पुष्कर में 2 लाख 3 हजार 626, अजमेर उत्तर में 1 लाख 93 हजार 578 एवं अजमेर दक्षिण में 1 लाख 91 हजार 678 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी तरह नसीराबाद में 1 लाख 95 हजार 289, मसूदा में 2 लाख 32 हजार 95 एवं केकड़ी में 2 लाख 19 हजार 917 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 1804 मतदान केन्द्र
अजमेर। आगामी 17 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए 1804 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 137 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल है।
जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार अजमेर संसदीय क्षेत्र के दूदू विधानसभा क्षेत्र में 237, किशनगढ़ में 253, पुष्कर में 219, अजमेर उत्तर में 190 एवं अजमेर दक्षिण में 186 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह नसीराबाद में 212, मसूदा में 257 एवं केकड़ी में 250 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू
अजमेर। आगामी 17 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ।
प्रशिक्षण प्रभारी श्री भरत शर्मा ने बताया कि शनिवार को जवाहर रंगमंच, राजकीय महाविद्यालय अजमेर एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आदर्श आचार संहिता की पालना, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रायोगिक प्रयोग, फोटो वोटर स्लिप, मतदान केन्द्रों पर विशेष योग्यजन को दी जाने वाली सुविधा तथा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं विधानसभा क्षेत्रों के दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

error: Content is protected !!