मनीष यादव कांग्रेस में शामिल, सीपी जोशी को समर्थन

manishजयपुर। जयपुर ग्रामीण से लोकसभा के प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया के साथ पहुंचे मनीष ने राहुल से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।
इस नाटकीय घटनाक्रम को देखते हुए जयपुर ग्रामीण से प्रत्याशी और कद्दावर नेता सीपी जोशी अब चुनावी हवा को अपने पक्ष में मोड़ने में जुट गए हैं। सीपी जोशी के पक्ष में जातिगत समीकरणों में मजबूती का पक्ष उस समय जुड़ गया जब मनीष यादव ने केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में क्षेत्रीय सांसद लालचंद कटारिया के साथ सीपी जोशी के पक्ष में सदस्यता ग्रहण कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। यादव शाहपुरा से चुनाव लड़कर तीसरे स्थान पर रहे थे और युवाओं में उनकी छवि का लाभ लेने और यादव मतदाताओं को साथ लाने के लिए सीपी जोशी ने यह तुरूप का पत्ता खेला है। उल्लेखनीय है कि जोशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हैं। सांसद लालचंद कटारिया जोशी का मोर्चा पहले ही मजबूती से संभाले हुए है। कटारिया जाट मतदाताओं में खासे प्रभावी हैं। दूसरी ओर, सीपी जोशी खुद ब्राह्मण हैं इसलिए ब्राह्मणों का समर्थन मिल रहा है। कोटपूतली से विधायक राजेन्द्र यादव पहले ही उनके साथ जुटे हैं। इसी तरह अलवर जिले के बानसूर की विधायक और गुर्जर नेता शकुंतला रावत का भी समर्थन जोशी को मिल रहा है।
http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!