अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मनाए जा रहे रेनबो सप्ताह के तहत कल 9 अपे्रल को प्रात: 9 बजे से शहर में अलग अलग स्थानों से साईकिल रैली निकाली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा सुबह 9 बजे रीजनल कॉलेज तिराहे से खुद साईकिल चलाकर रैली के साथ रवाना होंगे।
जिला स्तरीय स्वीप कमेटी के संयोजक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल ने बताया कि साईकिल रैली राजकीय महाविद्यालय, साई बाबा मंदिर, 9 नम्बर पेट्रोल पम्प, गुलाब बाडी, जयपुर रोड़ स्थित यूथ होस्टल एवं रीजनल कॉलेज तिराहे से रवाना होगी। सभी रैलियां पटेल स्टेडियम पर एकत्रित होगी । यहां उन्हें मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।
श्री गूगरवाल ने बताया कि रेनबो सप्ताह के तहत 9 से 15 अप्रेल प्रतिदिन अलग-अलग रंगों के साथ मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत 10 अप्रेल को मतदाता जागरूकता संदेश के साथ विभिन्न स्थानों पर रंगोली लोकतंत्र की आयोजित होगी। इसमें विभिन्न समूहों द्वारा अलग-अलग जगहों पर रंगोली सजाई जाएगी। इसी तरह 11 अपे्रल को महिलाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए महिलाएं बढ़ेंगी वोट करेंगी कार्यक्रम का आयोजन होगा। अगले दिन 12 अप्रेल को उजियारा लोकतंत्र का कार्यक्रम के तहत कैण्डल मार्च, 13 अप्रेल को वोट मैराथन के तहत दौड़, 14 अपे्रल को हम और हमारा लोकतंत्र कार्यक्रम तथा 15 अप्रेल को सभी सरकारी विभागों तथा अन्य संस्थानों में मतदान संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा।
स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी श्री आबिद अली नकवी, नेहरू युवा केन्द्र के श्री धर्मपाल चौधरी एवं लेखाधिकारी श्री रमेशचन्द्र बोहरा सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश
अजमेर। निर्वाचन विभाग ने आगामी 17 अपे्रल को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो सामान्य तौर पर जिस क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत है और उस क्षेत्र में मतदान हो रहा है। उस क्षेत्र के मतदाता ऐसे भी हो सकते हैं जो कि उस निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के क्षेत्र में कार्यरत हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश दिया जाए। यह निर्देश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, उपक्रमों, बोर्ड एवं निगमों आदि पर भी लागू होंगे। –
मतदाता पर्चियों का वितरण शुरू
अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 17 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए मतदाता पर्चियों का वितरण आज 8 अप्रेल से शुरू हो गया। वितरण 12 अप्रेल तक घर-घर जाकर किया जाएगा। मतदाता पर्ची वितरण समय सारणी अनुसार किया जा रहा है। यह समय सारणी राजनीतिक दलों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्ट एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों तथा उनके एजेन्ट को उपलब्ध कराई गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी 12 अप्रेल तक मतदाता पर्चियों का वितरण करेंगे। मतदाता पर्चियों के वितरण की समय सारणी तैयार की जाकर राजनीतिक दलों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्ट तथा चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों तथा उनके अभिकर्ताओं को उपलब्ध करा दी गई है। बीएलओ द्वारा वितरित की जाने वाली मतदाता फोटो पहचान पर्ची के वितरण के समय राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के अभिकर्ता या बूथ लेवल एजेन्ट साथ रह सकते है। सेक्टर ऑफिसर, एरिया मजिस्टे्रट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर मतदाता पर्ची वितरण का निरीक्षण कर निगरानी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि 12 अप्रेल के बाद शेष रही मतदाता पर्चियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) कार्यालय में वितरण के लिए रखी जाएंगी। इसके बाद शेष बची मतदाता पर्चियों को मतदान दिवस के दिन बूथ लेवल अधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर फेसिलिटेशन डेस्क पर वितरित किया जाएगा।
मतदान दिवस पर मतदान हेतु मतदाता सूची में चिन्हित एएसडी वोटर्स को अपने साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र या निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज लाना होगा। मतदाता पर्ची मतदाता के परिवार में सिर्फ व्यस्क सदस्य को बीएलओ द्वारा दी जाएगी। जिस व्यक्ति को मतदाता पर्ची दी जाएगी उसके हस्ताक्षर या अंगूठा निशानी भी ली जाएगी। यह रजिस्टर मतदान दिवस से एक दिन पहले ईआरओ को जमा करवाए जाएंगे।