नई दिल्ली। दिल्ली में पहले ही चुनाव में शीला दीक्षित को हराने और शानदार प्रदर्शन करने वाले अरविंद केजरीवाल को दूसरे चुनाव में लगातार थप्पड़ मारे जा रहे हैं। मंगलवार को रोड शो के दौरान उन्हें एक बार फिर एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। यह शख्स ऑटो चालक बताया जाता है। केजरीवाल सुल्तानपुरी इलाके में पार्टी प्रत्याशी राखी बिड़लान के लिए रोड शो कर रहे थे। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी राखी को जिताने की अपील के दौरान ही एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारा। इस शख्स को आप समर्थकों ने पकड़ लिया और उसकी जबरन पिटाई कर डाली। हालांकि पुलिस ने समय रहते इस शख्स को हिरासत में ले लिया। कुछ दिन पहले दक्षिणपुरी इलाके में भी अरविंद केजरीवाल को आप कार्यकर्ता ने ही घूंसा मार दिया था। केजरीवाल ने इस घटना के तुरंत बाद ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा हूं कि मुझ पर लगातार हमले क्यों हो रहे हैं। इनका मास्टरमाइंड कौन है। वे क्या चाहते हैं। इससे उनको हासिल होता है’। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘क्या हिंसा देश की किसी समस्या का समाधान है। मुझे जगह और समय बताइए। मैं वहां पहुंच जाऊंगा। और उन्हें मुझे मारने दो जितना वो चाहते हैं’। तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘लेकिन क्या इससे समस्या का समाधान हो जाएगा’।