अजमेर। नसीराबाद विधायक एवं अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याषी प्रो. सांवरलाल जाट ने मंगलवार को अपने चुनावी दौरे में कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार देष की सुरक्षा व्यवस्था को ताक में रखकर करोड़ो के घोटालो के रिकार्ड बनानें में लगी रहीं उन्होने खेद जताते हुए कहां कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारत के सैनिकों के सिर काट कर ले जाने, गष्त करनें वाले सैनिकों का धोखें से शहीद करनें व चीन द्वारा भारतीय सीमा में घुसपेट करने जैसी शर्मनाम घटनाओं पर भारत की और से कार्यवाही तो दूर भारत के सबसे कमजोर और रिमोट कण्ट्रोल प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा। इससे देष के साथ साथ शहीद सैनिक परिवारों का सिर भी शर्म से झुक गया। ऐसी केन्द्र सरकार ने देष के सम्मान को ठेस पहुचाया हैं। श्री जाट ने कहा कि दूसरी और पूर्व भाजपा शासित प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने देष के सम्मान के लिए अमेरिका के सामने परमाणु परीक्षण कर देष का सिर गौरव से ऊचां उठा दिया। देष के सम्मान के साथ खेलने वाली ऐसी कांग्रेस पार्टी का देष में जड़मूल से समाप्त होना अनिवार्य हैं। श्री जाट ने आव्हान् किया कि देष में एक बार पुनः भाजपा को केन्द्र सरकार की बागडोर सम्भलाऐं ताकि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान एवं चीन को सबक सिखाया जा सकें। सांवरलाल जाट नसीराबाद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जन सम्पर्क करनें के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधन के समय ये बात कही। श्री जाट ने केसरपुरा, मकरेडा, नाथूथला, डोडियाना, बिड़क्चयावास, लीड़ी, लामाना, अमरगढ, भीमपुरा, राजगढ, राजौसी, भवानी खेडा व नसीराबाद शहर का दौरा किया जहा ग्रामवासियों ने जगह जगह साफा पहनाकर एवं फूल मालाओं से श्री जाट का ढोल ढमाकों के साथ जोरदार स्वागत किया एवं ग्रामीणों ने श्री जाट को संतरों से तोला। श्री जाट के साथ देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, डेकरी अध्यक्ष रामचन्द्र चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष पवन माहेष्वरी, जिला प्रचार मंत्री मुन्सिफ अली खानं, उपजिला प्रमुख ताराचन्द रावत, मण्डल अध्यक्ष मोहन सिंह रावत सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थें।
वार्ड 53 में अनुसूचित जाति जन जाति कच्ची बस्ती रामदेव नगर आतेड़, भक्तिधाम के पिछे, पार्षद दयाल राम सवासिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जनसम्पर्क किया। कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याषी नरेन्द्र मोदी कोे प्रधानमंत्री का बनानें हेतु भाजपा प्रत्याषी सांवरलाल जाट भारी विजयी बनानें का आव्हान् किया। जनसम्पर्क करनें वाले कार्यकर्ताओं में रमेष मेघवाल, रामकिषन प्रजापति, टिकमदास, नरेन्द्र सिंह, शेखावत, अषोक राठी, संजीव नागर, हेमराज कच्छावा, रवि कष्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद थें।
-अरविन्द भारद्वाज