वोट अजमेर वोट की थीम को लेकर वोट मैराथन

parliament election 2014-1अजमेर। लोकसभा आम चुनाव में जिले के मतदाताओं को वोट करने एवं करवाने हेतु जागरूकता के लिए रेनबो सप्ताह के तहत स्वीप योजनान्तर्गत कल रविवार सुबह 7 बजे रन फोर डेमोक्रेसी की थीम पर वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा एवं स्वीप कमेटी अध्यक्ष श्री लालाराम गूगरवाल रविवार सुबह 7 बजे ब्यावर रोड स्थित डीएवी स्कूल से हरी झण्डी दिखाकर मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रवाना करेंगे। वोट मैराथन दौड़ में जिला स्तर पर कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय के सहयोग से प्रतिभागी भाग लेंगे। वोट मैराथन का राजकीय महाविद्यालय स्थित खेल प्रांगण में समापन होगा।

कैंडल मार्च निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार शाम शहर के विभिन्न मार्गों से रैली व कैंडल मार्च निकाली गई। बजरंगढ़ चौराहे पर एकत्र हुए विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मोमबत्ती जलाकर आगामी 17 अप्रेल को मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने उन्हें मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।
रेनबो सप्ताह के तहत आज शाम शहर के विभिन्न मार्गों पर कैंडल मार्च निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप के संयोजक श्री लालाराम गूगरवाल ने बताया कि कैंडल मार्च फव्वारा चौराहा, कलेक्टे्रट, होटल मानसिंह, सोनी जी की नसीया, नागफनी बायपास, लक्ष्मी नयन, रेल्वे ग्राउण्ड, स्वामी काम्प्लेक्स एवं शिव मंदिर क्रिश्चनगंज सहित विभिन्न स्थानों से निकाली गई। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं कई अन्य नर्सिंग कॉलेजों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। बजरंगढ़ चौराहे पर एकत्र हुए सभी स्वयंसेवकों ने कैंडल जलाकर 17 अप्रेल को मतदान अवश्य करने की शपथ ली।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने कहा कि अपने मताधिकार cialis online generic का उपयोग अवश्य करें एवं लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना योगदान दें। इस अवसर पर स्वीप संयोजक श्री गूगरवाल, नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, लेखाधिकारी श्री रमेश चन्द्र बोहरा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश
अजमेर। निर्वाचन विभाग ने आगामी 17 अपे्रल को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो सामान्य तौर पर जिस क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत है और उस क्षेत्र में मतदान हो रहा है। उस क्षेत्र के मतदाता ऐसे भी हो सकते हैं जो कि उस निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के क्षेत्र में कार्यरत हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश दिया जाए। यह निर्देश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, उपक्रमों, बोर्ड एवं निगमों आदि पर भी लागू होंगे।

सूखा दिवस घोषित
अजमेर। निर्वाचन विभाग ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 15 अप्रेल को शाम 6 बजे से 17 अप्रेल को शाम 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसी तरह 16 मई को भी सूखा दिवस रहेगा।

error: Content is protected !!