मोदी को आरोपी ठहरानें वाली कांग्रेस ने मुह की खाई-राजनाथ

rajnath bijaynagarअजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी दल के नरेन्द्र मोदी का विरोध करनें से मोदी का प्रचार प्रसार बढा हैं। गुजरात में 2002 के दगों में नरेन्द्र मोदी का आरोपी ठहरानें वाली केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने मुह की खाई हैं क्योंकि सभी जांच एजेन्सीयों ने मोदी को क्लीन चिट दी हैं। राजनाथ सिंह आज विजयनगर में भाजपा प्रत्याषी सांवर लाल जाट के समर्थन में आयोजित एक आम सभा को सम्बोधित करतें हुए यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ये बयान की मोदी सरकार आनें से देष में कुप्रभाव पड़ेगा जबकि वास्तविकता हैं कि नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रहित के लिए कार्य किया हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याषी सांवर लाल जाट की तारीफ करतें हुए कहा कि श्री जाट जमीन से जुड़े नेता हैं। उन्होंने राजस्थान सरकार में मंत्री रहेंतें हुए गांव गांव ढाणी ढाणी विकास कार्य करायें हैं। वहीं दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याषी केन्द्र में मंत्री होते हुए विकास कार्यों के स्थान पर केवल झूठें वादें एवं षिलान्यास ही किया हैं। वे अजमेर के लोगों के समक्ष अपनी भूमि का सही ढग से असमर्थ रहें हैं। श्री राजनाथ सिंह ने श्री जाट के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करनें वाले पूर्व सांसद एवं शहर जिला अध्यक्ष रासा सिंह रावत व विधायक सुषील कंवर पलाडा की तारिफ करतें हुए कहा कि रावत एवं श्रीमति पलाडा का साथ होने से भाजपा को फायदा मिलेगा। रावत ने अपने पूर्व कार्यकाल में एवं श्रीमति पलाड़ा ने साठ दिन में क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया हैं। उन्होंने मतदाताओं से आव्हान् किया कि आने वाला चुनाव देष के सम्मान के चुनाव हैं और इसमें भाजपा को भारी बहुमत से जितायें ताकि देष की बागडोर को नरेन्द्र मोदी के हाथों में थमाई जा सकें। इस अवसर पर बोलतें हुए सुषील कंवर पलाडा ने कहा कि जिला प्रमुख होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में गैरभाजपा सरकार होते हुए विकास की गंगा बहाई। आमसभा को जिला देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, विधायक सुरेष सिंह रावत, वासुदेव देवनानी, भाजपा युवा नेता भंवरसिंह पलाडा, सहित भाजपा नेताओं ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुचनें पर स्थानीय विधायक सुषील कंवर पलाडा ने पुष्प भेट कर स्वागत किया। इससे पूर्व युवा नेता भंवर सिंह पलाडा ने राजनाथ सिंह को साफा पहनाकर एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रचार मंत्री मुन्सिफ अली खान, देवेन्द्र सिंह कानावत, भगवान सिंह, हरचन्द्र रावत, महावीर गुर्जर, हरकरण चैधरी, रतन जागिड़, रविन्द्र उपाध्याय, गुलाबचन्द्र शर्मा, ओमप्रकाष शर्मा, कैलाष नवाल, पारषमल, रूपचन्द्र नाबेडा, शकुन्तला नाहर, विनोद कच्छावा, अनिता अग्रवाल, प्रेमचन्द्र, अश्रिवनी रावत, अब्दुल रहिस मोहम्मद, सोहन बैरवा, भागचन्द्र सांड़ सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थें।
जाट का आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी एवं विधायक प्रो. सांवर लाल जाट 11 अपे्रल रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क करेंगें। इसकी जानकारी देतें हुए मीडिया प्रभारी डाॅ. अरविन्द शर्मा ने बताया कि प्रो. जाट को वार्ड पार्षद तारादेवी साहू के निवास स्थान कोटड़ा से प्रातः 8.30 बजे जन सम्पर्क का शुभारम्भ करेंगें। इसके पश्चात् श्री जाट पसन्द नगर चैराहा, आजाद नगर चैराहा, सिनेवल्र्ड चैराहा, पंचाली चैराहा, रेदासपुरा बस्ती, मालियों की हताई, पुलिस चैकी फाईसागर रोड़, प्रेम नगर, टीचर काॅलोनी, शास्त्री काॅलोनी, कमला बावड़ी, धानमण्डी पहुचगें। इसके पश्चात् दोपहर 2.30 बजे धानमण्डी से शुरू होकर डिग्गी बाजार, रामयण मण्डल, उसरी गेट, चटाई बस्ती, केंसरगंज, पडाव, मदार गेट, जाटियावास, घसेटी नुक्कड, दरगाह के सामने, बोराज चैराहा, रावत नगर, कानाडी हाथीखेड़ा, तलाई हाथीखेड़ा, चामुण्डा चैराहा, फाॅयसागर चैराहा, काजीपुरा हथाई, खरेखडी चैराहा, बड़ी बस्ती अजयसर होते हुए छोटी बस्ती अजयसर पर सम्पन्न होगा।

भाजपा की और से नवमतदाता जागरूकता संगीतमय संध्या का सम्मेलन आज
भारतीय जनता पार्टी और से नवमतदाता सम्मेलन रविवार 13 अप्रेल को जवाहर रंगमंच में आयोजित कि जायेगी। इसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डाॅ. अरविन्द शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेष अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत करेगें। कार्यक्रम आयोजन युवा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत के सानिध्य में किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित अनेक भाजपा युवा नेता मौजुद रहेगें।
वार्ड 50 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
वार्ड 50 भाजपा शहर जिला कार्यकारिणी के सदस्य रमेष शर्मा एवं पूर्व पार्षद शैलेन्द्र सतरावला के सानिध्य में एक बैठक आयोजित कि गई। जिसमें कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करनें हेतु अपील करनें के निर्देष दिये। इस अवसर पर वार्ड के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थें।
सिविल लाईन्स स्थित भाजपा प्रधान चुनाव कार्यालय में स्व. श्री सुन्दर सिंह भण्डारी की जयन्ती अजमेर लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकिषनसोनगरा के सानिध्य में हुई।

error: Content is protected !!