भाजपा प्रत्याषी प्रो.जाट के स्वागत में उमड़े अजमेरवासी

sanwar lal jat 5पृथ्वीराज मण्डल में जनसम्पर्क के दौरान जाट ने क्षेत्रवासियों से की भाजपा को वोट देने की अपील
अजमेर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पृथ्वीराज मण्डल में आज भाजपा प्रत्याषी प्रो. सांवरलाल जाट ने सघन जनसम्पर्क कर जनता से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में एकत्रित क्षेत्रवासियों ने जाट का भव्य स्वागत किया। क्षेत्रवासियों द्वारा श्री जाट का मालाऐं पहनाकर, पुष्प वर्षा व आतिषबाजी कर जबरदस्त उत्साह के साथ स्वागत किया गया। कई स्थानों पर क्षेत्रवासियों द्वारा श्री जाट को फलों से तोला भी गया। जनसम्पर्क के दौरान श्री जाट जिस क्षेत्र में भी गये वहंा के निवासियों ने नरेन्द्र मोदी व भाजपा के पक्ष में जोषीले नारों के साथ उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि आज भाजपा प्रत्याषी प्रो. सांवरलाल जाट के जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरूआत वार्ड 1 स्थित कोटड़ा से हुई। इसके पष्चात् पसंद नगर चौराहा, आजाद नगर, सिनेवर्ल्ड, पंचौली चौराहा, रेदासपुरा, रामनगर, आनासागर पुलिस चौकी, काली मंदिर फायसागर रोड़, प्रेमनगर, टीचर्स कॉलोनी, संजयनगर नागफणी, शास्त्री कॉलोनी, कमला बावड़ी, देहलीगेट, गंज, डिग्गी बाजार, रामायण मण्डल, उसरीगेट, चटाई बस्ती, केसरगंज, पड़ाव, मदारगेट, जाटियावास, नला बाजार, दरगाह बाजार, बोराज, रावत नगर, हाथीखेड़ा, चामुण्डा चौराहा, फायसागर चौराहा, काजीपुरा, खरेखड़ी चौराहा, अजयसर गांव तक जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान कोटड़ा, पसंदनगर, पंचौली चौराहा, संजयनगर चौराहा, देहलीगेट, डिग्गी चौक, केसरगंज, पड़ाव, धानमण्डी, बोराज, काजीपुरा, हाथीखेड़ा, अजयसर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याषी प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि जिस प्रकार विधान सभा चुनाव में राजस्थान से 163 विधायक भाजपा के चुने गये है उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में प्रदेष की सभी 25 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाकर दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी को बिठाना है क्योंकि कांग्रेस के राज में देष में भ्रष्टाचार व घोटालों ने जिस कदर पैर पसारे है उनको जड़ से उखाड़ने का काम नरेन्द्र मोदी ही कर सकते है। आज पूरे देष में मोदी जी के प्रति जो विष्वास दिखाई दे रहा है उससे लगता है कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विष्वास दिलाया कि वे अजमेर के हरसंभव विकास के लिए जयपुर से दिल्ली तक पूरा जोर लगा देंगे।
विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्रवासियों का आव्हान किया कि अजमेर के विकास एवं देष में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार को मिटाने व सीमाओं की सुरक्षा व हमारे जवानों के सम्मान की रक्षा के लिए देष में नरेन्द्र मोदी के सषक्त नेतृत्व वाली मजबूत सरकार बनाने के लिए अजमेर से सांवरलाल जी जाट को भारी मतों से विजयी बनाऐं।
जनसम्पर्क के दौरान रासासिह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत, रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी, अजय वर्मा, कमल साहू, सुलोचना शुक्ला, सीताराम शर्मा, नीरज जैन, भारती श्रीवास्तव, योगेष शर्मा, वासुदेव सोनी, भागीरथ जोषी, पुष्पेन्द्र गोड, महेष शर्मा, राजकुमार ललवानी, तुलसी सोनी, सतीष बंसल, जोगेन्द्र ठाकुर, विनीत पारीक, सुरेष चारभुजा, कल्पना कॉस्वा, सीमा शर्मा, नैना वर्मा, इब्राहिम फखर, जितेन्द्र चौहान, धर्मराज गौतम, धनराज चौधरी, मुकेष कुमावत, अषोक सोनी, सुरेन्द्र उबाणा, सुरेन्द्र शर्मा, गोपालसिंह शेखावत, महेन्द्र पटवारी, बद्रीप्रसाद शर्मा, अमरसिंह मकवाना, अनिल मकवाना, अनिल नरवाल, आषा देवी लखन, किषन बालानी, प्रकाष बंसल, पंकल शैली, अषोक तेजवानी, बलराम हरलानी, जसपाल सिंह, बालेष रोहिल, गोपाल चौहान, धनराज चितारा, सलीम मोहम्मद, बन्टी, भंवर साहू, प्रकाष चौरसिया, नीतेष आत्रेय, कुन्दन सिंह, महेन्द्र जादम, विजय तत्वेदी, संदीप बोहरा, जेके पाटनी, शक्ति सिंह, सुनील राजावत, सरपंच रतन सिंह रावत, भंवरसिंह चौहान, कल्याण सिंह, तारासिंह, महेन्द्रसिंह, जयसिंह, मुरली, नफेसिंह, शमषेरसिंह रावत, शंकर सिंह रावत, भगवान सिंह, रोषन महाराज, सुभाष काबरा, कमलेष शर्मा, गोविन्द सोनी, दुर्गेष शर्मा, रीटा सतलानी, चन्द्रप्रकाष सोनी, अंकित सोनी, श्यामसुंदर जोषी, नवीन गर्ग, राजकुमार मौर्य, प्रषान्त यादव, टीपू रावत, अरविन्द पाराषर, संजय सांखला, रामचरण विजय, रघुनाथ सिंह, सियाराम, जयप्रकाष सोनी, हरीष ढिल्लीवाल, भोजराज जोषी, निर्मल शर्मा, डीपी शर्मा, सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ थे।

error: Content is protected !!