अजमेर। आगामी सत्र्ह अप्रेल को होने वाले लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सम्भागीय आयुक्त के निर्देषानुसार राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में मंगलवार ‘‘मतदाता संकल्प समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड सचिव अजय कुमार शुक्ला ने षिक्षा बोर्ड प्रांगण में बोर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को देष की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस शपथ समारोह ने बोर्ड के वित्तीय सलाहकार अमृत दवे, निदेषक (गोपनीय) जी.के. माथुर, उप निदेषक (परीक्षा) षिव शंकर अग्रवाल और उप निदेषक (जनसम्पर्क) राजेन्द्र गुप्ता सहायक निदेषक (गोपनीय) प्रेम सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)