अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया मतदान का संकल्प

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अजमेर पंचशील स्थित मु यालय भवन तथा हाथी भाटा स्थित पावर हाउस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने हेतु सोमवार प्रात: 11 बजे शपथ दिलायी गयी।
आगामी 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मु यालय भवन पर निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने तथा हाथीभाटा पावर हाउस पर संभागीय मु य अभियंता श्री बी.एस. रत्नू ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान हेतु प्रतिज्ञा की कि ÓÓहम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक पर पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचनों की गरिमा को अक्षुण्ण रखतेे हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।ÓÓ
कार्यक्रम में मु यालय भवन पर श्री नरेन्द्र कुमार माथुर निदेशक (वित्त), श्री मुकेश बाल्दी (टी.ए.टू.एम.डी.), श्री एस.एम. माथुर मु य लेखाधिकारी(एटीबी), क पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा व श्री जय राम चौधरी उपनिदेशक कार्मिक तथा हाथीभाटा पावर हाउस पर श्री एच. एस. मीणा अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) एवं सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अजमेर संभाग के टोल-फ्री न बरों के कन्ट्रोल रूम स्थापित
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अजमेर संभाग के द्वारा टोल फ्री न बरों के कन्ट्रोल रूम प्रार भ कर दिए गए है। इन कन्ट्रोल रूम के टोल-फ्री न बरों में अजमेर शहर व जिला वृत्त का न बर 1800 180 6532, भीलवाड़ा वृत्त का 1800 180 6533 तथा नागौर वृत्त का टोल-फ्री न बर 1800 180 6534 है।
इन टोल-फ्री न बरों पर सभी श्रेणियों के कनेक्शन जारी करने में विल ब से संबंधित, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने संबंधित, ढीले तारों/झुके हुए पोल से संबंधित, विद्युत चोरी से संबंधित तथा निगम अधिकारियों द्वारा उत्पीडऩ से संबंधित शिकायतें दर्ज होगी।

error: Content is protected !!