
अजमेर। लोकसभा चुनाव के तहत अजमेर जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। जिले में कही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा व पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी ने शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने के लिए जिले के सभी मतदाताओं, नागरिकों, मतदान दलों, चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की जागरूकता से हुए अच्छे मतदान के लिए भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।