बीजेपी और उसके पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव का मूड हर दिन बदल रहा है। बीजेपी को समर्थन वाले बयानों के बाद रामदेव ने अब यू-टर्न लेते हुए मोदी पर यह कहकर निशाना साधा है कि वह पीएम पद पाने के लिए अति व्याकुल नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक रामदेव की यह नाराजगी बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर है। वह अपने समर्थकों को टिकट न मिलने से निराश हैं। हालांकि बाद में रामदेव अपने इस बयान से यह कहते हुए पलट गए कि उन्होंने सिर्फ बीजेपी को राजनीतिक गतिविधियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी थी।