
बाड़मेर / बाड़मेर जिले के अल्पसंख्यक खुर्राट नेता और पूर्व मंत्री अमिन खान ने कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के भाजपा में शामिल होने को मौकापरस्ती बताया ,उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नल पर कई मामले दर्ज हें। उन मामलो से बचने के लिए वो भाजपा में शामिल हुए हें। उन्होंने बताया कि कर्नल के भाजपा में जेन से कांग्रेस मजबूत होगी। उलेखनीय हें बाड़मेर जैसलमेर से तीन मर्तबा सांसद रहने वाले कर्नल सोनाराम चौधरी कि चौथी जीत को अमिन खान कि नाराजगी ने रोका था ,कर्नल के खिलाफ मुस्लिम मतदाताओ ने जमकर भाजपा को वोट कर कर्नल को झटका दिया था। मुस्लिमो कि कर्नल से नाराजगी अभी भी जारी हें।