आडवानी गांधीनगर से चुनाव लडने को राजी

adwani 6नई दिल्ली / भोपाल से चुनाव लड़ने पर अड़े बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक बार फिर नरेंद्र मोदी के आगे झुकना पड़ा है। आडवाणी ने गुरुवार शाम को बयान जारी कर कहा कि वह गांधीनगर से ही चुनाव लड़ेंगे। इस फैसले पर पहुंचने के लिए पार्टी ने आडवाणी को चेहरा बचाने का रास्ता के लिए गांधीनगर या फिर भोपाल से लड़ने का ऑफर दिया और फिर आडवाणी ने वही किया जो पार्टी चाहती थी। भोपाल का मनचाहा विकल्प सामने होने पर भी उन्होंने पार्टी की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ने की बात मान ली।
बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी को गांधीनगर से ही टिकट दिया था जिस पर वह नाराज हो गए थे। वह भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते थे। पिछले करीब 24 घंटे से पार्टी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आडवाणी अपनी जिद से टस से मस नहीं हुए। आखिरकार गुरुवार शाम पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ऐलान किया आडवाणी जहां से चाहे लड़ सकते हैं, उनके सामने भोपाल और गांधीनगर का विकल्प खुला है।
इस बयान के आने के बाद आडवाणी ने अपनी जिद छोड़ दी और गांधीनगर सीट से ही चुनाव लड़ने को राजी हो गए। उन्होंने अपने बयान में लिखा है, ‘राजनाथ सिंह ने मुझे बताया कि गुजरात यूनिट चाहती है कि मैं वहां से चुनाव लड़ूं। इलेक्शन कमिटी ने भी यही फैसला किया था। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे मिलने आए और उन्होंने भी कहा कि गुजरात के लोग चाहते हैं कि मैं वहां से चुनाव लड़ूं। राजनाथ सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश यूनिट भी चाहती है कि मैं भोपाल से लड़ूं। उन्होंने बताया कि पार्टी के सहयोगियों ने सीट चुनने का फैसला मेरे ऊपर छोड़ा है। अपने सहयोगियों की बातों ने मेरे दिल को छू लिया है। मैं हमेशा से गांधीनगर से जुड़ा रहा हूं। 1991 से मैं यहां से चुनाव लड़ता रहा हूं। इस बार भी मैं यहीं से चुनाव लड़ूंगा।’ अपने बयान में आडवाणी ने भोपाल के मौजूदा सांसद कैलाश जोशी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, राज्य बीजेपी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का धन्यवाद भी किया है।

error: Content is protected !!