मोदी को वडोदरा से भी चुनौती देंगे केजरीवाल?

Arvind Kejriwalनई दिल्ली / दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि वह बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी दो सीटों से खड़े होते हैं, तो वह भी उन्हीं दोनों सीटों से चुनौती देंगे। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा, ‘मैं वाराणसी के लोगों के जवाब का इंतजार करूंगा। मैं वहां से लड़ूं या नहीं, लेकिन वाराणसी के लोगों से मोदी को वोट नहीं देने की अपील जरूर करूंगा।’ केजरीवाल ने मीडिया पर केवल गुजरात की विकास की खबरें दिखाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दावा किया कि देश में मोदी नहीं, बल्कि गुस्से की लहर है। कांग्रेस या बीजेपी में से किसी को बहुमत नहीं मिलेगा और केंद्र में स्थिर सरकार नहीं बनेगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में आप को 100 सीटें मिलने का दावा करते हुए कहा कि मोदी या राहुल गांधी में से कोई भी पीएम नहीं बन सकेगा। ऐसे में 1-2 साल में दोबारा चुनाव होंगे। पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पर केजरीवाल ने कहा, ‘मैं पीएम बनने का लालची नहीं हूं, बल्कि देश के राजनीतिक हालात बदलना चाहता हूं।’ दिल्ली के हालात पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं यहां फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं, मैं पाकिस्तान नहीं भाग गया हूं।’ पार्टी कार्यकर्ताओं के विवादों पर उन्होंने माना कि हमने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, जो नहीं करना चाहिए था।

error: Content is protected !!