वाराणसी : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई है। बनारस के लहुराबीर में रोड शो के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई। स्याही के छींटे केजरीवाल और उनके सहयोगियों मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सोमनाथ भारतीय पर पड़े। केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाए गए हैं। स्याही फेंकने का आरोप हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर है। वाराणसी पहुंचते ही केजरीवाल का विरोध तेज होता जा रहा है। इससे पहले केजरीवाल के आज यहां वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और इसके जवाब में आप के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा और प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही उनकी गाड़ी पर अंड़े से भी हमला किया गया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विश्वनाथ मंदिर के बाहर उनपर अंड़े से हमला किया गया।

काशी में केजरीवाल का विरोध, फेंकी गई स्याही और अंडे
केजरीवाल मंगलवार सुबह जब शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचने के बाद भोजूवीर स्थित टैगोर टाउन कालोनी में अपने एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध वापस जाओ के नारे लगाए और इसके जवाब में वहां मौजूद केजरीवाल समर्थकों ने भी भाजपा और मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। केजरीवाल जब विश्वेश्रगंज स्थित काल भैरव मंदिर और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। केजरीवाल के वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया था। दोनों पक्षों की एक दूसरे के खिलाफ जारी नारेबाजी के बीच जब पुलिस ने हस्तक्षेप करना चाहा तो भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई।