कांग्रेस घोटालो कि सरकारःकर्नल सोनाराम चौधरी

sonaramबाड़मेर / बायतु विधानसभा क्षैत्र की बुथ लेवल के कार्यकर्ताओँ कि मिटीँग का  आयोजन आज बायतु के चोपड़ा भवन परिसर मेँ सम्पन्न हुआ। जिसमेँ बायतु के भाजपा विधायक कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के अलावा भाजपा के जिला अध्य्क्ष मेजर प्रबतसिँह जिला महामंत्री गोविँद मेगवाल पुर्व विधायक बायतु तगाराम चौधरी भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बालाराम मुढ़ बायतु मण्डल अध्यक्ष हेराजराम सऊ चैनाराम कड़वासरा हिराराम जाणी पुर्व उप प्रधान बायतु टीकुराम लेगा अल्पसंख्यक मोर्चा वल्ली मोहमद प्रमोद गौड़ नगराज गोदारा तेजाराम जाजड़ा सहित भारी संख्या मेँ भाजपा कार्यकर्ता मोजुद रहे।सभा के दोरान हिराराम जाणी पुर्व मण्डल अध्यक्ष बायतु ने कहा कि 2007 मेँ गुजरात विधानसभा चुनाव मेँ काग्रेस कि क्या हालत हुई थी किसी से चुपी नहीँ हैं।बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि हमेँ अपना लक्ष्य एक रख कर पार्टी हित मेँ काम करके मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हैँ।आज मोदी के चमत्कार और नाम से दुनिया के माने हुए देश अमेरिका जैसा देश भी सोचने पर मजबुर है।और पाकिस्थान तो मोदी के नाम से हि थरथर कांपने लगता हैँ ऐसे युग पुरुष मोदी को हमेँ जीताना हैँ।अटल बिहारी के समय सरकार ने खुब काम करवाया मगर दोबारा चुनाव के समय मात्र एक सीट भाजपा हारने के कारण सरकार नहीँ बन सकी। हमेँ ऐसा इतिहास
दौराहना ना पड़े इसलिए भाजपा के पक्ष मेँ मतदान करेँ।अटल बिहारी वाजपेयी का एक सपना था कि गाँव से गाँव सड़को से जुड़े वो सपना तो पुरा हो गया मगर एक और सपना था कि नदी से नदी जुड़ेगी तो पानी कि समस्या हल हो जाएगी यह काम भी पुरा करेगेँ मोदी हमेँ अपने देश कि सुरक्षा के लिए मोदी को जीताना हैँ।भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बालाराम मुढ़ ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी हित मेँ काम करेँ वोट फॉर इण्डिया वोट फॉर मोदी वोट फॉर कमल वोट फॉर सोनाराम का नारा दिया इस सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम ने कहा कि मैने कांग्रेस पार्टी मेँ अपने बीस साल दिए।थे मुझे तो पुरा मालुम है कितने घोटाले किए कर्नल काँग्रेस सरकार को घोटालो कि सरकार कहा।अब मौका है गहलोत कि भाभी को इटली भेजने का इस एक बार फिर बाड़मेर मेँ डोडा पोस्त का मुद्दा छाया रहा कार्यकर्ताओ को एक होकर काम करने को कहा और बंधोणीयो को कहा कि आप किसी के बहकावे मेँ ना आए आपको डोडो कि कमी नहीँ आने देँगेँ।
“डोडा पोस्त” भी बना चुनावी मुद्दा
बाडमेर। राजस्थान के सीमावर्ती बाडमेर में लोकसभा चुनाव के दौरान डोडा पोस्त का मुद्दा भी चुनावी मुद्दा बन रहा है। बाडमेर में डोडा पोस्त खाने वालों की संख्या काफी है जिस तुलना में आपूर्ति नहीं हो पाती। सरकारी दुकानों की संख्या भी कम है जहां पर डोडा पोस्त के शौकीनों की लम्बी लम्बी कतारें लग जाती है। बाडमेर जिले में डोडा पोस्त की कमी नशेडियों के लिए परेशानी बनी हुई है। पिछले कई दिनों से अधिकांश दुकानें या तो बंद हो गई है या फिर डोडा पोस्त पर भी राशनिंग हो गई है। जिससे तलबगारों की जरूरत पूरी नही हो रही है। कहीं कहीं 100 ग्राम तो कहीं 200 ग्राम डोडा मिल रहा है। जो नशेडियों के
लिए नकाफी सिद्ध हो रहा है। पहले जहां एक तलबगार को दो किलो तक डोडा मिलता था अब उसके स्थान पर मात्र दो सौ ग्राम मिल रहा है। जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।

क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहाएंगे : कर्नल सोनाराम

भाजपा प्रत्याशी ने बालोतरा में किया चुनावी शंखनाद,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल व ग्रामीण मण्डल की संयुक्त बैठक स्थानीय बाबू भवन में नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नगर महामंत्री बाबुलाल ओस्तवाल ने बताया कि बैठक की शुरूआत में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी का दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए बाडमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि अधूरे विकास कार्यो को पूरा किया जाएगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावों में कड़ी मेहनत कर नरेंद्र मोदी व वसुंधरा के हाथ मजबूत करें। उन्होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने  जब गुजरात को संभाला था, उस समय भूकंप के कारण गुजरात बर्बाद हो गया था। लेकिन मोदी ने पिछले 12 वर्षो में जो काम किया है, आज उसकी विदेशों में तारीफ होती है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बालोतरा के उद्योगों की समस्याओं व मीठे पानी की समस्या का पुरजोर तरीके से समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता मिशन-25 को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुट जाए। चौधरी ने बालोतरा में मीठे पानी की समस्या व उद्योगों के बारे में भरोसा दिलाया कि दोनों ही समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ऐतिहासिक बढ़त दिलाने का आश्वासन दिया। बैठक को बायतु विधायक कैलाश चौधरी, नगर अध्यक्ष मदन चौपड़ा, ग्रामीण अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, पी. राजेश जैन, जिला महामंत्री गोविन्द मेघवाल ने भी संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी के आने से पहले पूर्व प्रधान नैनाराम चौधरी, मुलतानसिंह राजगुरू, बाबुलाल जाखड़, डूंगरदान थूंबली, सोहनदान  चारण, रामलाल विश्नोई, दौलाराम सरपंच कल्याणपुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्तमान स्थितियों में भाजपा को ही देश की सत्ता का विकल्प समझते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उप सभापति रामलाल राजपुरोहित, उपाध्यक्ष माणक गहलोत, आसु भाटी, मोहम्मद भाई खिलेरी, मदन बारूपाल, महामंत्री नेमीचंद माली, रोहित सोलंकी, पुखराज मोदी, रामचंद्र डांगी, मनोज खीची, आशा अग्रवाल, दुर्गा सोनी, चांदमल चण्डक, भंवरसिंह, हड़मान घांची, योगेश गहलोत, भोमाराम पंवार, खेताराम प्रजापत, अमराराम सुंदेशा, भरत, रणजीत, गौरव कोठारी, गौतम बूठ, महावीर चौपड़ा, जितेंद्र लूंकड़, जसोल से भूपत कोठारी, शांतिलाल सुथार, चेलाराम चौधरी, जबरसिंह पारलू, रामलाल विश्नोई, नरसिंगराम सुथार, रूपाराम मेघवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व नगर के भाजपा कार्यकर्ता, संगठन के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

शनिवार दोपहर 3 बजे शुभ मुहूर्त में स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। पार्टी के नगर उपाध्यक्ष शैतानसिंह चारण ने बताया कि दोपहर में पूजा-अर्चना के साथ शहर प्रभारी गोपाल पारीक, ग्रामीण प्रभारी मालाराम बावरी, वरिष्ठ नेता रामविलास चण्डक, झूमरलाल सार्जेंट, भलाराम चौधरी, मोती चौपड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी एवं विधायक अमराराम चौधरी ने पूजा अर्चना कर व फीता काटकर विधिवत् रूप से
उद्घाटन किया। इस अवसर पर कन्हैयालाल घांची, अल्लाबक्स तैली, वली मोहम्मद इत्यादि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कई लोगों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण
भाजपा की बाबू भवन में आयोजित चुनावी बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने बताया कि कांग्रेस पार्षद पुष्पा चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी एडवोकेट भूराराम चौधरी, एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल, सेवानिवृत शिक्षक दीपाराम मेघवाल, टिकमाराम भील, फौजाराम
मेघवाल, हरीश रति, विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़े हंसराज जयपाल सहित सैकड़ों जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कर्नल सोनाराम व विधायक अमराराम चौधरी ने सभी को दुपट्टा पहनाकर भाजपा में आने का स्वागत किया।
कर्नल का शहर में हुआ स्वागत
बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी का भाजपा की बैठक के पश्चात कई जगह स्वागत किया गया। द्वितीय रेलवे फाटक पास स्थित घांची समाज के बाबा रामदेव मंदिर में भाजपा प्रत्याशी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान घांची समाज द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया
गया। इसी तरह गौर का चौक स्थित रणजीत आश्रम में मेघवाल समाज द्वारा भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया।
जगदीश सैन पनावड़ा

+91 9799234612

error: Content is protected !!