चुनाव आते-आते भाजपा साम्प्रदायिकता का रूप दे सकती है

21-डा. एल. एन. वैष्णव- दमोह /  देश को चुनाव आते आते एक बार साम्प्रदायिकता के रंग में भाजपा रंग सकती है एैसा मुझे लगता है यह आशंका पवई के विधायक एवं कांग्रेस के बरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने स्थानीय पत्रकारों के बीच अपनी बात रखते हुये जतलायी। दमोह संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये इन्होने जहां कांग्रेस द्वारा किये गये गत साठ बर्षों के कार्यो को रखा तो भाजपा की नीयत एवं नीति दोनो पर शंका जाहिर की। श्री नायक ने कहा कि कांग्रेस ने एक योग्य उम्मीदवार जनता के बीच उतारा है महेन्द्र प्रताप सिंह एक बेदाग एवं स्वच्छ छबि के स्थानीय व्यक्ति हैं। जनता को इनका साथ मिल रहा है और भारी मतों से हम जीत दर्ज करायेंगे। इन्होने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं सहित शीर्ष के नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाये। श्री नायक ने कहा कि बुंदेलखण्ड की जनता ने भाजपा को बहुत कुछ दिया पर उसको कितना मिला यह प्रश्न है। आप देखेंगे कि बुंदेलखण्ड को जितना मिलना चाहिये उतना नहीं मिला। भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के द्वारा राहुल गांधी को शहजादा,दिल्ली की केन्द्र सरकार को सलतनत कहने पर आपत्ति दर्ज कराते हुये श्री नायक ने कहा कि अमित शाह को उप्र का प्रभारी बनाना एवं गुलाबी क्रांति की बात करना निश्चित रूप से विभिन्न प्रकार की आशंका को जन्म देता है। एक प्रश्र के उत्तर में इन्होने कहा कि यह कहना गलत है कि कांग्रेस ने देश में साठ सालों में कुछ नहीं किया। यह आरोप भी एक निराधार है कि कांग्रेस में गुटबाजी है पूरे आत्मविश्वास के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं। एक प्रश्र के उत्तर में श्री नायक ने कहा कि अससंदीय भाषा का प्रयोग किसी को भी नहीं करना चाहिये। एक प्रश्र के उत्तर में कहा कि हमने किसी भी भ्रष्ट्राचारी को नहीं बचाया जबकि आप देखेंगे कि भ्रष्ट्राचार की बात करने वाली भाजपा का एक-एक नेता भ्रष्ट्राचार में गले-गले तक डूबा हुआ है।

error: Content is protected !!