भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत की सदस्यता रद्द की जाए

SDPI ने की राजावत के बयान की कड़ें शब्दों में निंदा।
bhavani-singh-rajawatफ़िरोज़ खान
कोटा 02 अक्टूबर । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के जिलाध्यक्ष जफ़र चिश्ती ने एक बयान जारी कर लाडपुरा विधानसभा से बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत द्वारा दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि को इस तरह की भाषा शोभा नही देती है जनप्रतिनिधि के रूप में इस तरह का बयान देना कही ना कही उनकी संकुचित सोच दर्शाता है।
जफ़र चिश्ती ने आगे कहा कि विधायक भवानी सिंह राजावत पहले भी इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर चुके है और कई माह तक उन्हें विधानसभा से निलंबित किया जा चूका है। उन्होंने प्रशासन व राज्य सरकार के द्वारा रामबारात के पूर्व निर्देशित मार्ग को ही उचित बताया और सरकार व प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध इस तरह की भड़काऊ और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते है
अतः सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले विधायक के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने और विधानसभा से पूर्णतः उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग करती है ।

error: Content is protected !!