द्रौपदीदेवी में बालिका मेला – 2013 लगाया

अजमेर। स्थानीय नया बाजार स्थित द्रौपदीदेवी सांवरमल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर में बाल दिवस के अवसर पर शानदार बालिका मेले के आयोजन अग्रवाल धर्मशाला (बख्शी जी की कोठी) में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती रंजना अग्रवाल ने पण्डित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया।
विद्यालय की छात्राओं के मंनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के खेल व तरह-तरह के पकवानों की स्टॉलस लगाई जैसे – आलू टिकिया, बर्गर, पेटीज, पॉपकार्न, गुजराती खमण, साउथ इण्डियन इडली डोसा, आइसक्रीम, पानी पताशे, भेलपुरी, पावभाजी, गुडिया के बाल आदि व्यंजनों का छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी चटकारे लगाए।
मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें रिंग थ्रो, हाऊजी, बेलून शूटिंग, जलेबी रेस, स्पून रेस, चित्र पर बिन्दी लगाओं, गधे की पूछ बनाओ, मोमबत्ती जलाना, बाल्टी में सिक्का डालना आदि खेल-खिलाए गए।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती रंजना अग्रवाल के कर कमलों द्वारा लक्की ड्रा खोला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा 10वीं की वर्षा सांखला, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 12वीं विज्ञान की जूही कालानी, तृतीय पुरस्कार कक्षा 11वीं कला की कोमल नायक ने प्राप्त किया। इसके अलावा दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। छोटे बच्चों ने चाचा नेहरू की वेशभूषा धारण कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
error: Content is protected !!