विधवा पेशन व श्रमिको के लिये निःशुल्क शिविर का समापन

अजमेर। प. दीनदयाल उपाघ्याय अन्त्योदय सेवा प्रकल्प अजमेर राज. द्वारा पंजीयन में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बी.पी.एल. पेंशन योजना पालाहार योजना व भवन निर्माण श्रमिको के लिये जो 4 अगस्त को प्रारम्भ हुआ था उसके समापन समारोह को कल 17 अगस्त है। स्थान महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन, धोला भाटा अजमेर है।
इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय राजगढ भैरू धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल जी महाराज होगें। विशिष्ट अतिथि बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सी.बी. गैना एवं अध्यक्षता समाज सेवी व भामाशाह गोपाल चोयल होगे।
विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि इस शिविर मंे 460 लोगों का भवन निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीयन किया गया। जिन श्रमिकों का पंजीयन किया गया था उनकी पंजीयन पुस्तिका शिविर स्थल पर समारोह के दौरान दी जायेगी। इस शिविर में 250 विधवा, 95 विकलांग, 160 वृद्धावस्था और, 11 पालनहार योजना के फार्म तथा दस्तावेज पूर्ण कराकर विभाग को प्रेषित किये है तथा आवश्यकता पडने पर मेडिकल जुरिस्ट विभाग कि भी व्यवस्था की गयी है।
पार्षद दिनेश चौहान ने बताया कि प. दीनदयाल उपाघ्याय अन्त्योदय सेवा प्रकल्प के कार्यकर्त्ता पार्षद हेमन्त सांखला, पवन बैरवा, राजेन्द्र प्रजापति, यशोदा नन्दन चौहान व अनेकों समाज सेवको द्वारा शिक्षा एवं समुचित जानकारी के अभाव के कारण वंचित नागरिकों को अपनी सेवायें प्रदान कर पेंशन समाधान शिविर में निःशुल्क सेवायें दी गयी।
error: Content is protected !!