जनसुनवाई में आए प्रकरणों का शीघ्र करे निस्तारण

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि जनसुनवाई के लिए आने वाले परिवादियों के विभिन्न प्रकरणों का अधिकारी त्वरित निस्तारण करे। जिससे आमजन की समस्याओं का समयबद्घ तरीके से निराकरण कर राहत पहुंचाई जा सके।
श्री शुक्ला आज कलेक्टे्रट सभागार में राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012 के तहत आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ब्यावर निवासी संतोषदेवी ने बीपीएल श्रेणी के तहत निशुल्क आवास की मांग का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर प्रकरण को आयुक्त ब्यावर नगरपालिका को प्रेषित कर रिपोर्ट मांगी गई। नया बाजार निवासी दिनेश जैन पडौसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण की शिकायत का परिवाद पेश किया, जिस पर नगर निगम को अतिक्रमण संबंधी जांच के निर्देश प्रदान किए गए। इसी क्रम में श्रीनगर के विजय सिंह ने पेंशन, पीसांगन के सोनीराम ने कृषि हेतु निशुल्क जमीन आवंटन एवं सीतादेवी ने राजीव आवास योजना के तहत आवास की मांग का परिवाद प्रस्तुत किया। प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही कई प्रकरणों को सुनवाई की अग्रिम तारीख भी प्रदान की गई।
जनसुनवाई में कुल 10 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!