परीक्षार्थियों के रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी, वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेषिका परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट http:// rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध करा दिये गये है। परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर जानने के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर http:// rajeduboard.nic.in के लिंक पर परीक्षा का चयन करना होगा। तत्पष्चात् जिला, स्वंय का नाम और माता-पिता का नाम दर्ज करना होगा। इसके पश्चात् स्क्रीन पर परीक्षार्थी का रोल नम्बर, परीक्षार्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम, परीक्षार्थी हेतु चयनित विषय, की सूचना स्वतः प्रदर्षित होगी। विद्यालय कोड दर्ज कर उस विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी विद्यालयों के नामांक और अन्य सूचनाएॅं प्राप्त की जा सकती है। यदि परीक्षार्थी को अपने नाम, माता-पिता के नाम अथवा विषयों में कोई त्रुटि नजर आती है तो नियमित परीक्षार्थी संस्था प्रधान के माध्यम से बोर्ड को सूचित कर सकता है। स्वंयपाठी परीक्षार्थी त्रुटि सुधार के लिए आवष्यक मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सीधे बोर्ड को सूचित कर सकते है।
बोर्ड की वर्ष 2014 की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में कुल 7 लाख 3 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। इस परीक्षा के लिये कुल 6,78,288 परीक्षार्थी नियमित और 24,918 परीक्षार्थी स्वंयपाठी के रूप में पंजीकृत किये गये है। इनमें 4,44,535 बालिकाऐं और 2,61,671 बालक है।

राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

4 thoughts on “परीक्षार्थियों के रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर”

Comments are closed.

error: Content is protected !!