अजमेर। जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा के अनुसार अब उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री वितरण प्रत्येक माह की 16 तारीख से माह के अंतिम दिन तक ”उपभोक्ता पखवाडाÓÓ के तहत किया जाएगा। उपभोक्ता पखवाडे के दौरान जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों के खुलने का समय प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक रहेगा।
जिला रसद अधिकारी के अनुसार जनवरी माह में बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय अन्न योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का गेंहू उपभोक्ताओं को बिना राशन टिकट के केवल राशनकार्ड के आधार पर ही वितरण किया जाएगा। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा शिकायत होने पर जिला रसद कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2627391 पर संपर्क किया जा सकता है।