राज्य स्तरीय 55वां रोवर मूट व 41वीं रेंजर मीट

अजमेर। नशा मुक्त-युवा समाज की संकल्पना पर आधारित राज्य स्तरीय 55वां रोवर मूट व 41वीं रेंजर मीट कल 18 जनवरी से प्रारम्भ होगी जो 22 जनवरी तक पुष्कर घाटी में चलेगी।
स्काउट व गाइड मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी के अनुसार राज्य स्तरीय 55वीं रोवर मूट व 41वीं रेंजर मीट के दौरान 18 जनवरी को आगमन व पंजीकरण व कैम्प फायर की गतिविधियां होंगी। 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे उद्घाटन समारोह, साहसिक गतिविधियां एवं हास्य रस से ओतप्रोत कार्यक्रम ”हंसते रहो आयोजित होगा। इसके बाद 20 जनवरी को नशा मुक्ति जनजागरण रैली, नशा मुक्त युवा समाज पर क्विज, भाषण, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताएं एवं सायंकालीन सत्र में लोकसंगीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। अगले दिन 21 जनवरी को समाज सेवा प्रतियोगिता, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, समापन समारोह व विशाल कैम्प फायर का कार्यक्रम होगा। वहीं 22 जनवरी को सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा।

error: Content is protected !!