गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन समारोह 4 को

अजमेर। बोर्ड परीक्षा सत्र 2012-13 मे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में 75 प्रतिषत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को माननीय जल संसााधन मंत्री श्री सांवर लाल जाट के मुख्य आतिथ्य में जवाहर रंग मंच अजमेर में बसंत पंचमी के दिन दिनांक 04.02.14 को प्रातः 11.00 पर आयोजित गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समारोह में अजमेर उत्तर के विधायक श्रीमान वासुदेव देवनानी एवं अजमेर दक्षिण की विधायिका श्रीमती अनिता भदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढाएंगे । विद्यालय के संस्था प्रधान एवं छात्र गण का पंजीयन प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे के मध्य किय जाएगा । पुर्व मे यह समारोह राजकीय सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर मे आयोजन के स्थान में संशोधन करते हुए समारोह जवाहर रंग मच अजमेर में किया जा रहा है। ।
उक्त समारोह में बालिका शिक्षा फांउडेशन जयपुर के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 2013 की परीक्षा में बोर्ड की योग्यता सुची में प्रत्येक वर्ग की प्रथम आने वाली कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की निम्नांंिकत छात्राओं कों प्रमाण पत्र से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा । इस सम्बन्ध मे छात्राओं से उनके आवश्यक दस्तावेज जैसे उनके बैंक खाते एवं अन्य प्रमाण पत्र की पूर्ति कर बालिका शिक्षा फाउेडेशन जयपुर भिजवाया जाएगा । जिससे कक्षा 12 की छात्राओं को 100000/- एक लाख एवं कक्षा 10 की छात्राओं को 75000/- पिच्चत्तर हजार उनके बैक खाते में जमा करवाये जाएंगे।

error: Content is protected !!