नवोदय प्रवेष परीक्षा आठ फरवरी को

अजमेर। दिनांक 08.02.2014 को अजमेर जिले में 14 केन्द्रों पर प्रातः 11.30 बजे से 1.30 बजे के मध्य नवोदय प्रवेश परीक्षा होगी । जिसकी पूर्व बैठक दिनंाक 05.02.2014 करे नवोदय विद्यालय नांदला मे आयोजित होगी । उक्त बैठक श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी एंव अति0 जिला शिक्षा अधिकारी श्री भागचन्द मण्डरावलिया लंेगें। बैठक में सभी 14 परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी आवश्यक रूप से भाग लेंगे ।
(भागचन्द मण्डरावलिया )
अति0 जिला शिक्षा अधिकारी

error: Content is protected !!