ग्राम गदर पत्रकारिता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर। कंज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट (कट्स) के लोकप्रिय ग्रामीण भित्ती पत्र ”ग्राम गदर ÓÓ द्वारा दिए जाने वाले पत्रकारिता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पत्रकार 31 मार्च 2014 तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार ” बढ़ती महंगाई से परेशान आमजनÓÓ विषय पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। वर्ष 2013 के दौरान इस विषय पर किया गया कार्य व कटिंग आवेदन के साथ भिजवानी होगी।

error: Content is protected !!