पैरालीगल वॉलंटयिर प्रशक्षिण 7 व 8 र्माच को

अजमेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कल 7 व 8 र्माच को प्रशिक्षण र्कायक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि 7 र्माच को प्रात: 10 बजे से विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रशिक्षण र्कायक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें किशोर पुलिस इकाई अधिकारियों के र्कतव्य, बाल सम्पे्रषण गृह-समस्या एवं समाधान, नारीशाला-समस्या एवं समाधान तथा बाल मनोवृति विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले दिन 8 र्माच को पैरालीगल वॉलंटिर्यस प्रशिक्षण र्कायक्रम का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!