कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुलिस थाने से प्राप्त करेंगे जाप्ता

अजमेर। लोकसभा आम चुनाव 2014 के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को अपने कर्तव्य पूरे करने के लिए सम्बन्धित पुलिस थाने से जाप्ता मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट को आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना मे चुनाव से सम्बन्धित शिकायत, नगदी एवं शराब वितरण आदि की शिकायतों पर कार्यवाही करनी हैं। इस कार्य में सहायता के लिए उन्हें सम्बन्धित पुलिस थाने से जाप्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री देथा ने बताया कि एफएसटी टीम को आंवटित वाहन पर लाउड स्पीकर लगा होना चाहिए। इसके माध्यम से भा.द.स. की धारा 171 बी एवं 171 सी की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। जब्ती की कार्यवाही एफएसटी टीम में उपस्थित पुलिस अधिकारी द्वारा की जाकर पंचनामा बनाया जाएगा। जब्ती की सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी करायी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री रमेश मिश्रा, श्री भीम सिंह लखावत एवं श्री कृष्ण कुमार शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। इसी तरह अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में श्री रमाकान्त उपाध्याय, श्री दीपक झंवर, श्री नारायण लाल मीणा, पुष्कर में श्री गजराज सिंह सोलंकी, श्री अरूण कुमार शर्मा एवं श्री तेजमल चौधरी, नसीराबाद में श्री ताराचंद, श्री भंवर लाल एवं श्री मुरारी लाल शर्मा, ब्यावर में श्री मदन लाल, श्री भवंर सिंह चोहर एवं श्री मोला सिंह रावत, मसूदा में श्री सुरेश चंद शर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह खंगारोत एवं श्री गोपाल परिहार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं।
इसी तरह किशनगढ में श्री जगदीश नारायण, श्री प्रवीण कुमार गुगरवाल एवं श्री मदन सिह हाडा तथा केकडी विधानसभा क्षेत्र में श्री सादू राम जाट, श्री राजेश कुमार मीणा एवं श्री गोरधन लाल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों को तीन सेक्टर में बांटा गया है।

error: Content is protected !!