अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव में अवैध शराब तथा मतदाताओं को प्रलोभन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली शराब की रोकथाम के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर निगरानी की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि अवैध शराब के भण्डारण एवं वितरण पर नियत्रंण करने के लिए जिला स्तर पर आबकारी दलों का गठन किया जा रहा है। यह दल शराब के उत्पादन एवं भण्डारण स्थलों पर 24 घण्टे निगरानी रखेंगे। इन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। आबकारी विभाग की ओर से चैक पोस्ट की स्थापना की जा रही है। शराब की प्रत्येक दुकान पर स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर संधारित किया जाएगा। आबकारी विभाग दैनिक रूप से इसकी जांच करेगा।
श्री देथा ने बताया कि शराब की दुकानों पर माह जनवरी 2014 की बिक्री को आधार बनाकर औसत बिक्री ज्ञात की जाएगी। आबकारी विभाग संवेदनशील शराब की दुकानों की सूची बनाकर उन पर निगरानी रखेगा। कूपन या टोकन के आधार पर शराब की बिक्री किए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आबकारी विभाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जब्त एवं नष्ट की जाने वाली शराब का मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा।
चुनाव लेखा प्रकोष्ठ स्थापित
अजमेर 14 मार्च। जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान दलों के यात्रा भत्ता बिलों, वाहन किराया एवं पी.ओ.एल. आदि के भुगतान के लिए जिला परिषद के सभागार मेें चुनाव लेखा (भुगतान) प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है।