राजस्थान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं तथा स्पष्ट कहा है कि कार्यक्रमों का आयोजन लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए किए जाए। उन्होंने उप निदेशक पर्यटन से सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, साक्षरता एवं सतत शिक्षा, खेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग देने को कहा है।

error: Content is protected !!