जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 27 मार्च से शटडाउन लेगा

अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी व नसीराबाद की पेयजल वितरण व्यवस्था बाधित रहेगी
अजमेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अजमेर वृत द्वारा 27 एवं 28 मार्च को शटडाउन लिया जाएगा जिससे अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी व नसीराबाद की शहरी क्षेत्रों में जल वितरण व्यवस्था बाधित रहेगी। जल वितरण व्यवस्था 29 मार्च दोपहर पश्चात प्रारम्भ होगी।
विभाग के अधीक्षण अभियंता के अनुसार बीसलपुर परियोजना से आ रही पाईप लाईन के रखरखाव एवं इन्टरकनेक्शन कार्य के कारण यह शटडाउन लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!