उर्स मेले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

अजमेर। जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802वें उर्स के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। श्री देथा ने बताया कि उर्स की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हंै। पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शरद चौधरी, नगर निगम सीईओ श्री सीआर मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव श्रीमती प्रियंका जोधावत, उत्तर पश्चिम रेलवे डीसीएम श्री वी.के. शुक्ला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री वी.के. शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री अविनाश शर्मा, विद्युत विभाग श्री एस.एस. मीणा, परिवहन विभाग डीटीओ श्री सुधीर बंसल, रोडवेज क्षेत्रिय प्रबंधक श्री टीसी गोयल, चिकित्सा विभाग श्री गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, दूरसंचार श्री जीएस छाबड़ा, डेयरी श्री गुलाब भाटिया, दरगाह के सहायक नाजिम हाजी डॉ. मोहम्मद आदिल, जनसम्पर्क विभाग उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, रसद विभाग डीएसओ श्री सुरेश सिंधी, डाक विभाग श्री रामवतार एवं यातायात विभाग के लिए सीओ श्री राजेन्द्र सिंह राव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह कायड विश्राम स्थली पर श्री भगवत सिंह राठौड़, ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर श्री बजरंग सिंह चौहान, मोती कटला प्रशासनिक कैम्प पर श्री ओमप्रकाश कसेरा, सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल के लिए जिला परिषद के सीईओ श्री लालाराम गूगरवाल, ढाई दिन का झोंपड़ा के लिए उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव, तारागढ के लिए श्री एम.के. गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

error: Content is protected !!