अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स में आए एक व्यक्ति की जान रामप्रसाद घाट पर आर.ए.सी. के जवान ने बचाई। सहायक कलक्टर मुख्यालय ने बताया कि आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर नहाते समय एक व्यक्ति का पैर फिसल जाने से वह डूबने लगा। आर.ए.सी. कोटा रेंज के गोताखोर एवं तैराक श्री पदम कुमार बेल्ट संख्या 467 ने तत्काल पानी में छलांग लगाकर उसकी जान बचाई। व्यक्ति को तुरंत फस्र्ट एड देकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पहुंचाया गया।