मैराथन दौड़ में बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने दौड़ लगाई

13अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के 848वें जयंति समारोह के अन्तर्गत शुक्रवार को आयोजित मैराथन दौड़ में उमड़े शहरवासियों ने अजमेर के गौरव के लिये दौड़ लगाकर इतिहास के पन्नों पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पटेल मैदान से प्रातः 6 बजे शुरू हुई इस दौड़ में सीआरपीएफ, हाड़ी रानी बटालियन, राजस्थान पुलिस, जिला प्रशिक्षण केन्द्र, भारत विकास परिषद, सप्तक, स्कूल, पीटीआई, स्पोटर्स अकादमी, रेल्वे व विभिन्न संगठनों के महिला, पुरूष, धावक, धाविकाओं के साथ वरिष्ठ नागरिक और बच्चों ने भी भाग लिया।
दौड़ को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद औंकार सिंह लखावत, अजमेर महानगर संघचालक सुनिल दत्त जैन, अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल, सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर-2 के पुलिस उपमहानिरिक्षक, एमएस शेखावत एवं जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ संयोजक विनित लोहिया के अनुसार यह एतिहासिक दौड़ पटेल मैदान से अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट, नया बाजार, चुड़ी बाजार, गांधी भवन, कचहरी रोड़, स्वामी कॉम्प्लेक्स चौराहा होते हुए पुनः पटेल मैदान पर सम्पन्न् हुई। दौड में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अजमेर डेयरी के द्वारा दूध का वितरण किया गया।
दौड़ के प्रमुख आर्कषण जहां सीआरपीएफ, हाडी रानी बटालियन की महिला धाविकायें रही वहीं सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक एमएस शेखावत और पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी का पूरी दौड़ को दौड़ते हुए पूरी करना रहा। वहीं श्री औंकार सिंह लखावत, श्री वासूदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, श्री सुनील दत्त जैन, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस दौड़ को पूरा कर नई मिसाल रखी है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भारत विकास परिषद द्वारा समानित किया जायेगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान फोटोग्राफी प्रतियोगिता
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विषय स्वर्ग से सुन्दर अजमेर व सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर फोटो भेजने वाले प्रथम तीन विजेताओं के नाम इस प्रकार है – प्रथम पुरूस्कार श्री मुकेश परिहार (पृथ्वीराज चौहान की टेकरी से फोटो), द्वितीय पुरूस्कार श्री बालकिशन झा (आनासागर का विहंगम दृश्य), तृतीय पुरूस्कार श्री किशन ओझा (पृथ्वीराज स्मारक प्रतिमा) और आदित्य विजयवर्गीय (ज्ञानोदय तीर्थ नारेली)। सभी विजेताओं को 25 मई को सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सांय 06 बजे होने वाले मुख्य समारोह में नगद राशी व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया जायेगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंति समारोह के अन्तर्गत शनिवार 24 मई को प्रातः 08ः30 बजे से पटेल मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
विनित लोहिया
मैराथन दौड़ प्रभारी
मों. 9549860966
error: Content is protected !!