चूरू। ‘सरकार आपके द्वारÓ कार्यक्रम के तहत जिले में शनिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया तथा जलदाय मंत्री सांवरलाल जाट चूरू पंचायत समिति क्षेत्र एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना तारानगर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे तथा वहां आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
पंचायती राज मंत्री कटारिया एवं जलदाय मंत्री जाट सवेरे 9 बजे चूरू पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री कटारिया इसके बाद सवेरे 11 बजे चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में में जसरासर, दोपहर 2.30 बजे देपालसर, दोपहर तीन बजे श्योपुरा तथा 3.30 बजे थैलासर ग्राम पंचायतों में निरीक्षण करेंगे एवं जन सुनवाई करेंगे।
इसी प्रकार जल संसाधन मंत्री सांवर लाल जाट शनिवार सवेरे 11.30 बजे बालरासर आथूणा, दोपहर 12 बजे ढाढरिया बणीरोतान, दोपहर एक बजे नाकरासर, 1.30 बजे जासासर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रमों में आम जन की विविध समस्याओं की सुनवाई करेंगे। जल संसाधन मंत्री जाट शनिवार दोपहर तीन बजे बीनासर, 3.30 बजे सातड़ा, 4.30 बजे मौलीसर बड़ा तथा शाम 5.30 बजे सहनाली छोटी में भ्रमण व निरीक्षण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
शनिवार को ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भड़ाना तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में प्रात: दोपहर एक बजे तक खरतवासिया, लूणास व गाजुवास एवं दोपहर एक बजे से 3 बजे तक पूनरास, सारायण व कोहिणा में तथा सायं 4 बजे से 6 बजे तक बुचावास व भालेरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रमों में आमजन की विविध समस्याओं की सुनवाई करेंगे।
-मोहन थानवी