राज्यस्तरीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता अजमेर में 11 से 13 जुलाई तक

अजमेर। राज्यस्तरीय अन्तर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 11 से 13 जुलाई तक अजमेर में आयोजित होगी। इसमें राज्य की विभिन्न पुलिस रेंज की हॉकी टीम भाग लेंगी। पुलिस अधीक्षक एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आठ विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश है। पुलिस अधीक्षक टोंक, भीलवाड़ा व नागौर सर्वश्री सत्येन्द्र सिंह, एच.जी. राघवेन्द्र सुहास व लक्ष्मण गौड़ सदस्य है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सर्तकता जयपाल सिंह, उपपुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह राव व राजेश मीणा, हॉकी प्रशिक्षक नन्दकुमार शर्मा व अभिमन्यु चौधरी, आवास, भोजन व परिवहन समिति में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, थाना अधिकारी सिविल लाईन्स हनुमंत सिंह भाटी व थाना अधिकारी कोतवाली श्री विक्रम सिंह, पे्रस एवं पब्लिसिटी समिति में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, उपनिदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री प्यारेमोहन त्रिपाठी, थानाधिकारी क्लॉक टावर श्री राजेन्द्र सिंह, मेडिकल समिति में वरिष्ठ चिकित्सक श्री प्रदीप जयसिंघानी व चिकित्सा अधिकारी डॉ.ज्योत्सना रंगा, ग्राउण्ड समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश चन्द, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह राव तथा हॉकी प्रशिक्षक को सम्मिलित किया गया । जूरी ऑफ आनर अपील कमेटी पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश के संयोजन में बनायी गई जिसमेें अजमेर, भीलवाड़ा,टौंक एवं नागौर के पुलिस अधीक्षक एवं हॉकी प्रशिक्षक है। पुरस्कार वितरण समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शरद चौधरी व सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव यादव तथा थाना अधिकारी क्रिश्चयन गंज व क्लॉक टॉवर को सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिता के समग्र प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी होंगे।

error: Content is protected !!