जिले में सर्वाधिक वर्षा टॉडगढ़ व न्यूनतम गेगल में

अजमेर। अजमेर जिले में एक जून से अब तक सर्वाधिक 638 मिलीमीटर वर्षा टॉडगढ़ में हुई है । जिले की न्यूनतम 158.2 मिलीमीटर वर्षा अजमेर के निकट गेगल में दर्ज की गई है । जिले में एक जून से अब तक 383.51 एमएम औसत वर्षा हुई है ।
जल संसाधन विभाग के बाढ़ प्रकोष्ठ की सूचना के अनुसार तहसील ब्यावर में 580, जवाजा में 498 में, नसीराबाद में 483, पुष्कर में 482, पीसांगन में 473, मांगलियावास में 471, नारायण सागर में 450, बिजयनगर में 398, भिनाय में 414, मसूदा में 394, केकड़ी में 384 तथा अजमेर में 320 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

जिले के पांच बांध में वर्षा का पानी नही
जल संसाधन विभाग के बाढ़ प्रकोष्ठ की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर जिले के पांच बांध में अभी तक भी वर्षा का पानी नहीं आया है । जिसके फलस्वरूप वर्तमान गेज ”निल है। जिले के ऊंटड़ा, बीर, फूल सागर कायड, रूपनगढ़ तथा नाहर सागर पीपलाज का वर्तमान गेज निल है। आनासागर में वर्तमान में पानी 10.8, फायसागर में 124.10, पुष्कर में 14.10, शिवसागर न्यारा में 17.5, नारायण सागर में 9.3 फीट पानी उपलब्ध है।

error: Content is protected !!