गांवों मे महानरेगा योजना के व्यक्तिगत कार्यो का चिन्हिकरण

कृषि पर्यवेक्षक एवं पटवारीयों की टीम पंहुचेगी मौके पर
अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानीसिंह देथा के निर्देश पर महानरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभार्थी योजना में अपना खेत अपना काम सहित अन्य कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने हेतु कृषि पर्यवेक्षक, पटवारीयों सहित ग्राम सेवक एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के दल आज (गुरूवार 10 जुलाई) ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहंुचकर पत्रावलियॉ मौके पर ही तैयार करेगें।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि महानरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने वाले व्यक्तिगत कार्यो में निजी खेतों में फार्म पोण्ड निर्माण, टाका निर्माण , निजी कृषि भूमि में पानी की डिग्गी निर्माण, कृषि भूमि में खड़िन निर्माण, बारानी खेतों में बण्ड़िग निर्माण, निजी खेतों में पक्की सहायक सिचाई नालियों का निर्माण, निजी खेतों में चारा उत्पादन एवं वृक्षारोपण कार्य, निजी भूमि के मेड़ के चारो ओर वृक्षारोपण कार्य, उद्यानिकी फसल विकास एवं फलदार पौधारोपण कार्य, निजी बंजड़ भूमि में चारा उत्पादन एवं रतनजोत वृक्षारोपण कार्य, एससी एसटी एवं बीपीएल लाभार्थियों को कुक्कट पालन, बकरी पालन आश्रय स्थल, सहित अन्य नरेगा के अनुमत व्यक्तिगत लाभ के कार्यो में आने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए कृषि पर्यवेक्षक एवं राजस्व पटवारी द्वारा मौके पर जाकर ही राजस्व रिकार्ड निशुल्क उपलब्ध कराते हुए लाभान्वितों के निर्धारित प्रार्थना पत्रों के प्रविष्टि अंकन कर प्रमाणित करने के आदेश जारी किये गये । कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व उस भूमि का चिन्हिकरण ग्राम सेवक एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक के समक्ष किया जावेगा जिससे कि लाभार्थी को कार्य स्वीकृति हेतु परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। लापरवाही बरतने वाले कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु जिला कलक्टर श्री देथा ने जिले के सभी उपखण्ड़ अधिकारी , तहसीलदारों एवं उपनिदेशक कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है।

error: Content is protected !!