पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम

भारत विकास परिषद की अजमेर शाखा पर्यावरण संरक्षण को आज की आवश्यकता मानते हुए शनिवार 12 जुलाई 2014 को प्रात 8.45 पुष्कर रोड स्थित आदर्श विध्या निकेतन स्कूल. मे अपने वृक्षारोपण अभियान के तहत 21वृक्ष लगाईगी ।
परिषद प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा अपने पांच सूत्रांे ’’सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एवं सर्मपण’’ के माध्यम से समाज के उत्थान सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम किये जाते है। इसी के अन्तर्गत  21 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नये लोगो के साथ सम्पर्क व उनसे सहयोग के साथ पेडों की सेवा हेतु नागरिकों में संस्कार व सर्मपण की भावना जाग्रत करने का कार्य किया जाएगा

गुरुपूर्णिमा के पवन अवसर पर परिषद, द्वारा अपने संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत आने वाले कार्यक्रमांे की श्रृंखला में स्कूल में ’’गुरूवंदन छात्र अभिनंदन’’ कार्यक्रम आयोजित  किया जाएगा ।विद्यालय के 3 शिक्षकों का गुरूवंदन एवं 5 प्रतिवाभान छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया जाएगा।

(शरद गोयल)
परिषद प्रवक्ता
मो0 नं. 9414002132

error: Content is protected !!