राशनकार्ड के आधार पर होगा बीपीएल परिवारों को खाद्य़ान्न आवंटन

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने अजमेर जिले में सभी उचित मूल्य की दुकानों पर बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को जुलाई माह में खाद्यान्न वितरण सिर्फ राशनकार्ड दिखाने पर भी किए जाने के निर्देश जारी किए है।
जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न में से बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को राशनकार्ड एवं कूपन के आधार पर खाद्यान्न वितरण करवाया जाता है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को माह जून 2014 तक की अवधि के लिए ही कूपनों का वितरण किया हुआ था। आगामी माह के लिए कूपन छपवाने का कार्य राजकीय मुद्रणालय में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्री देथा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। जब तक नए राशन कूपन छपकर नहीं आते एवं उनका क्षेत्र में वितरण नहीं होता तब तक माह जुलाई में ऐसे उपभोक्ताओं को बिना राशन कूपन के ही केवल राशनकार्डों के आधार पर खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। शेष शर्ते एवं व्यवस्था पूर्वानुसार ही रहेगी।

error: Content is protected !!