‘विश्व बंधुत्व दिवस समारोह‘ 11 सितम्बर को

अजमेर / विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा के तत्वावधान में गुरूवार 11 सितम्बर, 2014 को विश्व बंधुत्व दिवस समारोह का आयोजन वैशाली नगर स्थित होटल आराम के सभागार में सांय 5ः30 बजे से होगा। स्वामी विवेकानन्द द्वारा शिकागो धर्मसंसद में दिये गये विश्वप्रसिद्ध उद्बोधन के स्मृति दिवस के रूप में मनाये जा रहे विश्व बंधुत्व दिवस समारोह में शिक्षाविद् व लेखक हनुमान सिंह राठौड़ ‘समर्थ भारत-विश्व बंधुत्व का आधार‘ विषय पर व्याख्यान देंगे। यह जानकारी देते हुए नगर संचालक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्र द्वारा 6 सितम्बर से अंगीरा आश्रम में आयोजित हो रहे एकनाथ रानडे बाल महोत्सव के तहत विविध प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा समर्थ भारत सफल युवा प्रतियोगिता में सम्भागी रहे श्रेष्ठ कॉलेज को चल वैजन्ती भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् बी.के.भार्गव होंगे तथा अध्यक्षता केन्द्र के राजस्थान प्रान्त संचालक डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली करेंगे।
एकनाथ रानडे बाल महोत्सव- विवेकानन्द केन्द्र द्वारा भजनगंज स्थित अंगीरा आश्रम में महोत्सव के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज हुई सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के बाल वर्ग में डीएवी सेन्टेनरी स्कूल प्रथम, डीबीएन अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वितीय रही तथा किशोर वर्ग में डीबीएन स्कूल प्रथम व गुरूनानक पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहीं। दोनों वर्गाें में तृतीय स्थान शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन ने प्राप्त किया। बुधवार दिनांक 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें नगर की विविध विद्यालयों की 10 टीम भाग लेंगी।
श्वेता टोकेकर
नगर संगठक
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, अजमेर शाखा
संपर्क-9460438782

error: Content is protected !!