नवजीवन योजना में 360 परिवार लाभान्वित

अजमेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त परिवारों व व्यक्तियों को विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षित कर सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नवजीवन योजना के तहत अजमेर जिले में 1848 परिवारों को लाभान्वित करने हेतु चिंहित किया गया है।
उपनिदेशक जे.पी.चांवरिया ने बताया कि उक्त योजना में अब तक 360 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। संबंधित बस्तियों में कौशल प्रशिक्षण जन जागृति गतिविधियों का आयोजन कर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया है। वर्तमान में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से 251 व्यक्तियों को व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योजना को और प्रभावी तरीके से लागू संचालित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। अजमेर जिले में वर्ष 2009 से क्रियान्वित इस योजना में अब तक 55 लाख 43 हजार रूपये व्यय किये गये है।

error: Content is protected !!