अजमेर। जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों की सूचनाओं को राष्ट्रीय आंकडा कोष में प्रविष्टियां करने हेतु वांछित सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र मे उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर श्री भवानी ंिसंह देथा के अनुसार राष्ट्रीय आंकडा कोष में जन्म तिथि, पता, अनुज्ञापत्र का विवरण इत्यादि सप्रमाणिक सूचना की प्रविष्टियां की जानी है। अत: जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी वांछित सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में भरकर जिला कलेक्टे्रट स्थित न्याय शाखा अथवा संबंधित थानाधिकारी को 15 दिवस में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करे। तहसीलदार स्तर पर जारी किए गए अनुज्ञापत्रों की वांछित सूचना संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।