अजमेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वर्ष 2009-10 से वर्ष 2013-14 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष पिछडा वर्ग के आक्षेपित आवेदनों के आक्षेप पूर्ति करवाने एवं वर्ष 2011-12 में गुम हुए आवेदन पत्रों का पुन: भरवाने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2014 तक बढ़ा दी है। उप निदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए है कि ऐसे सभी आवेदनों को 20 सितम्बर तक आवश्यक रूप से कलेक्टे्रट स्थित विभाग के कार्यालय में जमा करवा दें। यदि आक्षेप की पूर्ति के अभाव में कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से लाभांवित होने से वंचित रहता है तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रदान की रहेगी।