मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर से

अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर से शुरू होगा। कार्यक्रम में मतदाताओं सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2015 को किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने यह जानकारी सोमवार को कलेक्टेªट में आयोजित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि यह पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा। इसके तहत मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को होगा। इसके पश्चात 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 17 अक्टूबर 2014 एवं 30 अक्टूबर 2014 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा।
श्री राठौड़ ने बताया कि 19 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक आयोजित कर दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्रा प्राप्त किए जाएंगे। इन दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 नवम्बर 2014 तक किया जाएगा। इसके पश्चात 20 दिसम्बर 2014 तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2015 को किया जाएगा।
श्री राठौड़ ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय जिले में कुल 16 लाख 95 हजार 856 मतदाता है। इनमें 8 लाख 23 हजार 799 महिला एवं 8 लाख 72 हजार 57 पुरूष मतदाता है। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 39 हजार 452, पुष्कर में 202968, अजमेर उत्तर में 193326, अजमेर दक्षिण में 191503, नसीराबाद में 194697, ब्यावर में 222645, मसूदा 231546 तथा केकड़ी में 219719 मतदाता है। जिले में 1688 मतदान केन्द्र है।
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष हो जाएगी एवं उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वे प्रारूप 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। इसी तरह मृत, स्थानांतरित मतदाता एवं दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं के नाम प्रारूप 7 में आवेदन कर हटाए जा सकते है। संशोधन के लिए प्रारूप 8 में आवेदन कर सकते है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में सहयोग करने तथा महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि त्राुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए राजनीतिक दल भी प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए अपने बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्त करें। यह अभिकर्ता पुनरीक्षण अवधि के दौरान 19 अक्टूबर व 2 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ बैठकर सहयोग करें। बैठक में भाजपा से श्री रमेश सोनी, श्री हीरालाल जीनगर, श्री नारायण सिंह, श्री मुनसिफ अली, कांग्रेस से श्री प्रताप यादव, बसपा से श्री जगदीश बैरवा एवं सीपीआई से श्री पूनम सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!