अजमेर। पुलिस चौकी देहली गेट के पास बेटी है यह गाय प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है। जिस रोड के बीच में ये गाये बेटी है वह रास्ता सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह की तरफ जाता है जहा शनिवार से हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद मनाए जाने वाले मौहुरम की शुरुआत हो गयी है।मौहुरम में जायरीनो का आना चालू हो गया है।मौहुरम में आवारा जानवरों को पकड़ने की व्यवस्था नगर निगम को करनी है ये आवारा पशु नगर निगम अजमेर की अव्यवस्था की पोल खोल रहे है।
-विजय कुमार हंसराजानी